Thursday, December 22, 2011

धूप को आना है आये .... गीता पंडित

...
......




हर सुबह 
लेकर जो आये
भोर की पहली किरण,

जाग उठें 
फिर से मन के,
खोये हुए सारे सपन,

आस्था 
और नेह की 
बाती जले जलती रहे,

और थोड़ी 
सी महक दे
जाये बासंती - पवन,



धूप को 
आना है आये
तुम उसे ना रोकना,

छाँव बन 
कर विटप की मन,
अपने ऊपर ओढना,

हाँ थकाने 
आयेंगे पल
अंक में भरकर हिमालय,

स्वेद-कण 
मोती की तरह 
हौले - हौले पोँछना,



ऐसे सौरभ 
की घड़ी फिर
से ना आये क्या पता,

आज है जो 
गीत सरिता
कल भी होगी क्या पता,

बाँध लो 
मन इन पलों को,
आज छंदों के वसन में,

और 
उतारो गीत में तुम 
प्रेम का पूरा पता ||


 गीता पंडित

(मेरे काव्य संग्रह से )  

4 comments:

बस्तर की अभिव्यक्ति जैसे कोई झरना said...

कविता में पूरा पता तो लिख दिया है आपने। अच्छी रचना ।

दीपिका रानी said...

सुंदर कविता..

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सुंदर प्रस्तुति

अजय कुमार झा said...

वाह , सुंदर भाव चित्रण । रचना बेहत ही खूबसूरत बन पडी है