Thursday, July 5, 2007

यादों की घन - घोर घटाएं...

......
......

उमङ-घुमङ कर नभ-अन्तर में,
यादों की घन - घोर घटाएं.,
कौंध-कौंध बिजली सी आयें.,
भिगो-भिगो मन को सरसायें,
कभी हँसाएं, कभी रुलाएं..,
जीवन में रस बरसा जायें..,

जब तुम थे तब जान ना पायी,
अब जाना जब हुई परायी..,.,
बीते पलों का नेह-नीर भर..,,
सुधि गागर छल छलकी जाती,
याद तुम्हारी बरबस आकर..,,
मन में एक तरिणी बन जाती,

प्रीत पगी सी पहली लोरी...,
कब तुमने कानों में भर दी..,
अपने अंतस से गुन-गुन कर,
कब शब्दों की प्राची वर दी..,
छंद-बद्ध कर संस्कारों की..,
कब सुंदर सी कविता रच दी,

अन-जाने अंवगुँठित नेह की.,
इंद्र-धनुषी साङी लपेट दी...,
पंख देकर सुंदर पाखी के...,
नभ की मुझे कमान सौँप दी.
पर जीवन की धूँप-छाँव में.,
याद तुम्हारी,निर्झर झरती..,

अन-कहे, अचीन्हे शब्दों के..,
सार आज आते से दिखते..,
काल-ग्रही जो हो गये सपने.,
फिर रंगोली के रंग में सजते,
तुम्हारे आशीर्वचन देखो तो..,
लेखनी से कविता में ढलते..,

मरुथल में भी बरखा लाये..,
भिगो-भिगो मन को सरसायें,
कभी हँसाएं, कभी रुलाएं..,
जीवन में रस बरसा जायें..,

गीता पण्डित

No comments: