कभी-कभी बरगद होना भी -
________________
बरगद होना
________________
बरगद होना
अपने आप में सार्थक होना है
डालियों पर झूलते घोसले
चहचहाते परिंदे
उसके वर्चस्व का स्थाई पता हैं
घनी छायादार डालियाँ
झूम-झूमकर अभिनंदन करती हैं
उन थके हारे
उन थके हारे
लहुलुहान गिरते-पड़ते पांवों का
जिन्हें सूरज ने लताड़ा
जिन्हें समय ने दुत्कारा
जिन्हें कुबड़ा बनाने में
शकुनी-समय ने फेंके थे पासे
यहाँ गीत है प्रेम का
कविता है प्यार की
पात-पात पर लिखे होते हैं
अलिखित प्रेम के आलेख
कभी-कभी बरगद हो जाना भी
हो जाना है खतरनाक
डालियों पर पल जाते हैं विषैले भुजंग
जिनकी सरसराहट
आमद है किसी बड़े खतरे की
वे हो जाते हैं नीलकंठी ( विष वमन करने वाले )
जिनका विष
सफा चट कर जाता है
नव अंकुरित पल्लवों को
चहचहाते पंछियों को
नयी हवाओं को
दहशत में रखना जिनका शगल है
लेकिन समय पैनी नज़रों से सब देखता है
वह दर्ज करता रहता है
इन असभ्य पलों को अपनी डायरी में
चुपके से करता है शब्दों से कुठाराघात
और बरगद विस्मय से
देखता है इस अनहोनी को
बरगद का ठूँठ हो जाना भी
होता है शर्मनाक और अहितकारी |........
गीता पंडित
8/11/18