Monday, June 30, 2014

बारिश ने फिर भिगो दिया है........गीता पंडित

.....
.........


इस बार की बारिश ने फिर से शब्दों को भिगो दिया ... आप भी भीगें ..... भीगे या नहीं ??

भीगी-भीगी महकी-महकी 
पवन बावरी द्वारे आयी । 

संग खड़ी बदली को देखो 
इठलाये और
शोर मचाये
बूँद चली अपने पीहरवा
पात-पात पर
फिसली जाए

कभी मुँडेरी चढ़ जाती है
कभी धम्म से
कूदे आँगन
तप्त जून की दोपहरी में
ले आयी है
देखो सावन

सपने चढ़े अलगनी मन की
नयनन-नयनन वारे आयी

कहीं खिड़कियों के अंदर से
झाँक रहीं
दो नटखट आँखें
दूर - दूर तक राह निहारें
बिन मीते
पथराएँ पाँखें

बादल बैरी ! जा रे जा रे
जहां बसे पी
आज हमारे
सुध - बुध बिसराने क्यों आये
ले आ सजन
साथ में गा रे

यादों की ये कैसी बदली
जो आँसू बस धारे आयी ।

__गीता पंडित